प्रेगनेंसी में पेट का उभार नहीं दिखने के कारण | बेबी बंप कब तक दिख जाना चाहिए
Read this article in english
प्रेगनेंसी कंसीव करने के बाद महिलाओं को कई तरीके की दिक्कतें होती हैं। कुछ ऐसी समस्याएँ भी हो जाती हैं जिन्हें ले के वो काफी ज्यादा परेशान हो जाती हैं। अक्सर गर्भवती महिलाएं यह सोचती हैं की मेरी प्रेगनेंसी का दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है, तीसरा चल रहा है लेकिन अभी तक मेरा पेट दिखाई नहीं दे रहा है मेरा पेट दिखना कब शुरू होगा।
Highlights of Article
पेट का उभार कम – गर्भवती का प्रश्न
तो ये एक बहुत ही ज्यादा जिज्ञासा भरा वाला प्रश्न है जो महिलाओं के बीच में बना रहता है। होना भी चाहिए क्योंकि आपके गर्भ में एक नन्हा सा शिशु पल रहा है तो इसका विकास किस तरीके से हो रहा है, इसका आकार कैसे बढ़ रहा है, ये जिज्ञासा महिलाओं के लिए बनी रहती है। क्योंकि बच्चा गर्भ में अंदर आपसे छिपा हुआ है, आप उसे देख नहीं सकते हैं, लेकिन गर्भ में अगर शिशु का आकार बढ़ रहा होता है, तो बहुत स्वाभाविक है कि आपका पेट भी दिखना शुरू हो जाता है।
तो क्या ऐसा है कि प्रेगनेंसी का दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा हो फिर भी आपका पेट दिखाई नहीं दे रहा हो या फिर क्या-क्या बातें होती हैं, आइए चलिए इस पूरी बातें जानते हैं।
पहले 3 महीनो के उभार कितना दिखेगा
तो सबसे पहले तो बात कर लेते हैं, प्रेगनेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर (पहला तिमाही – पहला, दूसरा और तीसरा महीना ) के बारे में कि क्या प्रेगनेंसी के पहली तिमाही में महिलाओं का पेट में उभार आ जाता है या नहीं आता है। तो आपको बता दूँ कि बारहवें हफ्ते तक आपके गर्भ में शिशु मात्र एक नींबू के आकार का होता है, नींबू का साइज लगभग जितना होता है, उतना ही आपके गर्भ में शिशु होता है। तो इतना छोटा आकार होने की वजह से आपके गर्भाशय का साइज नहीं बढ़ता है, तो आप भूल ही जाइए कि आपको आपके पेट में उभार दिखेगा।
दूसरे तिमाही में अगर पेट कम है
कितना हो जाता है शिशु इस समय तक
अब बात करें दूसरे ट्राइमेस्टर की तो सोलहवें हफ्ते में गर्भ में शिशु अवोकेडो(avocado) के बराबर होता है, बीसवें हफ्ते वो बनाना के बराबर हो जाता है चौबीसवें हफ्ते में आते-आते गर्भ में शिशु का आकार खरबूजे के आकार का हो चुका होता है।
पहली प्रेगनेंसी है तो उभार कब दीखता है
प्रेगनेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में जो महिलाएं पहली बार माँ बन रही होती है उनका तो कई बार पेट दिखना शुरू ही नहीं होता है लेकिन जो महिलाएं दूसरी बार माँ बन रही होती है उनके पेट का उभार काफी जल्दी उन्हें दिखना शुरू हो जाता है। इसके पीछे कारण ये है कि जो महिलाएं दोबारा से माँ बनती है उन की पहली बार की प्रेगनेंसी के दौरान उनकी माँसपेशियाँ काफी ज्यादा खींच चुकी होती हैं, जिस वजह से उनका पेट का उभार पहले दिखाई देना शुरू हो जाता है।
दूसरी बार माँ बनने पर उभार जल्दी दिखेगा
दूसरी बार जो महिलाएं माँ बन रही होती हैं अगर वो अधिक उम्र की होती हैं, तो ऐसे में उनका जो baby bump वो हो सकता है कि उन्हें पहली तिमाही में ही दिखना शुरू हो जाए। तो इसका संबंध आपकी उम्र से भी लगाया जाता है।
तीसरे ट्राइमेस्टर में पेट कम या ज्यादा दिखना
लेकिन जो महिलाएं पहली बार माँ बन रही होती हैं उन महिलाओं का जरूरी नहीं है कि प्रेगनेंसी के दूसरे ट्रिमस्टर में भी पेट का उभार दिखाई देने लगे। कई बार उभार प्रेगनेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर आते-आते दिखना शुरू होता है। इतना ही नहीं प्रेगनेंसी का जब आठवां महीना लगता है तब जा के उन्हें कहीं अपने पेट में उभार दिखाई देता है ।पहली बार जो महिलाएं माँ बन रही होती है उनकी मांसपेशियां में खिंचाव बना रहता है, उनकी muscles काफी ज्यादा tonned up रहती है, बॉडी टोन्ड रहती है। जिस वजह से गर्भाशय का आकार बढ़ते-बढ़ते ही उनके पेट की जो मांसपेशियां होती है, वो खींचती है। लेकिन पहले से उनकी मांसपेशियां नहीं खींची होती है। इस वजह से भी कई बार महिलाओं का baby bump दिखाई नहीं देता है।
निष्कर्ष
प्रेगनेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर आते-आते आपका baby bump दिखना शुरू हो जाना चाहिए। ये बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि आपके गर्भ में पल रहा शिशु स्वस्थ होना चाहिए, उसका विकास अच्छे से हो रहा हो, ये ज्यादा जरूरी है। ये आपको ultrasound की reports द्वारा पता चल जाता है। अगर आपका बच्चा कमजोर है, आपका शिशु का development कुछ हफ्तों देरी से चल रहा है, तो ये दिक्कत की बात होती है, इन चीजों में आपको ज्यादा ध्यान देना है।
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Covered Queries : low baby bump in pregnancy, what is meant by less baby bump, baby bump not visible in 4th month, baby bump very low in 5th month of pregnancy, pregnancy me pet na dikhna , pregnancy me pet me ubhaar kab aata hai, kya pet dekh kar pata chalta hai bachcha sahi hai ya nahi, low baby bump meaning baby having less growth, symptoms of low development of baby in womb