गर्भधारण करने में कितना समय लगता है
जब कपल्स प्रेगनेंसी प्लान करना चालू करते हैं तो उन्हें किसी चीज़ का पता नहीं होता है उन्हें बहुत सारी चीज़ें जानने की जरूरत होती है. अगर आप काफी महीने से ट्राई कर रहे हैं कुछ भी रिजल्ट नहीं आया, कंसीव नहीं हो रहा, तो कहीं न कहीं यह जानकारी का अभाव है।
कपल को ये नहीं पता है कि गर्भ धारण करने में कितना समय लगता है और ये सबसे बेसिक जानकारी की गर्भधारण के लिए अप्रोच कैसे करना चाहिए। तो इस लेख में हम साइंटिफिक डेटा और कैलकुलेशन को समझेंगे कि साइंटिफिकली एक महिला को गर्भधारण करने में कितना समय लगता है। तो सबसे पहले हम एक स्टैंडर्ड लेंगे जिसमे की हम अंडर 30 यानि कि 30 साल से कम के कपल्स का उदाहरण लेंगे और उसके हम कैलकुलेशन देखेंगे कि किस तरीके से कितने प्रतिशत कपल्स को कितना टाइम लगता है गर्भधारण करने में।
ये जानकारी आपकी कैसे मदद कर सकती है
ये जानकारी आपका बहुत सारा तनाव खत्म कर सकती है क्योंकि जब आप गर्भ धारण करने की तैयारी करती हैं तो आपको तुरंत ही उसी महीने ही अपेक्षा करती है की पीरियड्स मिस कर जाएँ और टेस्ट पॉजिटिव आ जाये। और अगर नहीं आता तो आपका स्ट्रेस कई गुना बढ़ जाता है।
देखा गया है कि जब कपल्स प्रेग्नेंसी प्लान करते हैं उस समय भी पीरियड डिस्टर्ब होने लगते हैं उनका स्ट्रेस बढ़ने लगता है क्योंकि सही जानकारी नहीं होती है।
एक महिला को प्रेग्नेंट होने में कितना टाइम लगता है
फ्रेंड्स अगर इन जनरल बात की जाए तो हर कपल को हर महीने 25 प्रतिशत चांसेज होते हैं अगर वो प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं तो की उन्हें गर्भधारण हो जाए।
30 से कम उम्र के हर कपल को हर महीने प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करते हुए चांसेज होते हैं 25 प्रतिशत। लेकिन अगर हम सिस्टमैटिक डेटा को देखते है, एक मैरिड कपल जो प्रेग्नेंसी प्लान कर रहे हैं और हर महीने प्रयास कर रहे हैं अपने फर्टाइल डेज में ट्राय कर रहे हैं उनमें से 75 परसेंट को यानि कि सौ कपल्स में से 75 प्रतिशत को छह महीने के अंदर कंसीव हो जाता अगर उनकी उम्र 30 साल से कम है।
आगे हम ये भी जानेंगे कि किस तरीके से अपने कंसप्स के चांसेज को बढ़ाया जा सके।
85% कपल्स ऐसे होते हैं जिनको एक साल के अंदर कंसीव हो जाता है। 90% कपल्स ऐसे होते हैं जिनको एक साल से थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है कि एक साल होने के बाद उनको कंसीव हो जाता है और 95% होते हैं जिनको दो साल के लगभग लगता है ढाई साल के अंदर उनको कंसीव हो जाता है ।
जल्दी से जल्दी कंसीव हो जाए इसके लिए क्या करें
लेकिन आप भी यही सोच रहे होंगे न की जल्दी से जल्दी कंसीव हो जाए इसके लिए मैं क्या करूं। तो यहां आप ने समय जाना कि किसको कितना टाइम लगता है तो अगर आपको जल्दी कसिव करना है. यहाँ आपको एक चीज़ पहले समझ लेनी है कि डेट मिस होना एक एक दिन ऑब्जर्व(observe ) करना, अपनी बॉडी के सिम्प्टम औब्ज़र्व करना , इन सब को सोच सोचकर आपको तनाव नहीं लेना है , इतना ज्यादा ऑब्जर्वेशन नहीं रखना है।
आपको अपनी डाइट पर भी फोकस करना है. एक्सरसाइज रोज करिए कुछ ऐसे फूड आपको खाने हैं जो पुरुष और साथ ही महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कुछ ऐसे सप्लीमेंट हैं जो कि अगर आप सप्लीमेंट के फॉर्म में ले चाहे आप उन से रिलेटेड कुछ जरूर इस दौरान खाना चाहिए ताकि आप जल्द से जल्द गर्भधारण कर सके
How Long Does It Take For Women To Conceive