बेबी केयर

बच्चों में नकसीर फूटने के कारण, लक्षण और इलाज | Bleeding Nose In Kids – Causes and Remedy

Share for who you care

अगर अचानक से बच्चों के नाक से तेजी से खून बहने लगे या फिर नाक के आगे थक्का बनने लगे, ऐसे में माता-पिता डर जाते हैं कि अचानक से यह खून क्यों निकलने लगा। इतना तेज बहाव क्यों हो रहा है तो आपको बता दूँ कि यह आमतौर पर नकसीर फूटना कहा जाता है।

नाक से खून बहना बच्चों में नकसीर फूटने का एक कारण होता है, बच्चों में नकसीर फूटना आम बात है, लेकिन कुछ विशेष कारणों में बच्चों के नाक से खून बहने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसे आपको थोड़ा गंभीरता से लेना चाहिए।

नकसीर फूटने के कारण

  • बच्चों में नकसीर की समस्या गर्मियों के दौरान अधिक होती है, लेकिन कुछ बच्चों को बरसात में भी नकसीर की समस्या हो जाती है।
  • जिन बच्चों का शरीर गर्म ज्यादा होता है, उन बच्चों को यह समस्या ज्यादा होती है।
  • गर्म चीजों का अधिक सेवन करने से भी इस दौरान बच्चों में नाक से खून आने की समस्या बन जाती है।
  • बच्चों में नकसीर फूटने का प्रमुख कारण शुष्क हवा होती है, जो कि बच्चों की नाक की झिल्लियों को सुखा देती है। जिस वजह से खून आने की समस्या होने लगती है।
  • नाक पर किसी तरीके की चोट लगने पर भी बच्चों को तुरंत नकसीर आ सकती है और अगर 10-15 मिनट तक नाक से खून बंद ना हो तो ऐसे में बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
  • साइनस, इनफेक्शन, एलर्जी, जुकाम इत्यादि की वजह से नकसीर हो सकता है। बैक्टीरियल संक्रमण के कारण दर्द और रेडनेस हो सकती है। इन संक्रमण की वजह से भी नाक से खून निकल सकता है।
  • अगर बच्चे अपनी नाक को अंदर तक उंगली से जोर से खरोंच देते हैं, तो ऐसे में नाक की कोमल रक्त वाहिका को चोट लग सकती है और एकदम से खून निकल सकता है।

बच्चों में नकसीर फूटने के लक्षण

  • वैसे सामान्यता इसके कुछ खास लक्षण नहीं होते हैं क्योंकि नकसीर अचानक से बच्चों में फूट सकती है।
  • अगर नाक के नथुनों में खून का थक्का जमा होता है और बच्चे इसे अपने नाखून से खुरच लेते हैं ऐसे में नाक से बहुत खून निकलने लग जाता है।
  • नकसीर फूटने से पहले सिर भारी होने लगता है सिर में दर्द होने लगता है।
  • नकसीर फूटने से पहले बच्चों को चक्कर आने जैसा महसूस हो सकता है।
  • बच्चे के छींकने या फिर ना पहुंचने पर नासिक श्लेष्मा में खून के छोटे धब्बे दिख सकते हैं।

नकसीर फूटने पर क्या करें

नकसीर जैसे फूटे तो तुरंत बच्चे को कुर्सी पर बैठा दें। उसकी गर्दन को ऊपर करें और उसके नाक के निचले हिस्से को धीरे से बंद कर दें। इसके बाद बच्चे को मुंह से सांस लेने के लिए बोलें, ऐसा करने से तुरंत ही नाक से खून बहना बंद हो जाता है।

अगर आपके बच्चे को बार बार नकसीर फूटने की समस्या होती है तो इसके लिए इससे छुटकारा पाने के लिए आप प्याज की सहायता ले सकते हैं। नकसीर फूटने पर प्याज के रस की कुछ बूंदें अगर नाक में डाली जाए तो नाक से खून निकलना तुरंत बंद हो सकता है।

अगर नकसीर फूटने के बाद भी लगातार बच्चे के नाक से खून निकल रहा है और 15 मिनट से अधिक समय हो जाये और खून लगातार निकल रहा हो तो इसमें आपको देरी नहीं करनी है। आपको तुरंत अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाना चाहिए, लगातार नाक से खून बहना किसी गंभीर चोट की तरफ इशारा कर सकता है

नकसीर फूटने के दौरान बच्चे के नाक के साथ-साथ अगर मुंह से भी खून निकल रहा है। बच्चे का रंग पीला पड़ रहा हो, बच्चे को बुखार आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और कुछ जरूरी टेस्ट करवा लेने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *