प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाने के चौंकाने वाले फायदे | Surprising Benefits of Sex During Pregnancy

Share for who you care

प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाएं या नहीं

प्रेगनेंसी के दौरान महिला और पुरुष को संबंध बनाना चाहिए या नहीं इस बात को लेकर दम्पति बहुत ज्यादा कशमकश में रहते है। उनके पार्टनर भी इस दौरान समझ नहीं पाते हैं कि पत्नी के करीब जाएँ या नहीं, तो गर्भवस्था में ये उलझन बनी रहती है कि क्या संबंध बनाना ठीक होगा या नहीं होगा?

प्रेगनेंसी के दौरान संबंध बनाने को लेकर महिलाओं में बहुत ज्यादा भ्रांतियां भी फैल जाती है उन्हें लगता है कि अगर वह इस दौरान संबंध बनाएंगे तो उनके गर्भ में शिशु को भारी नुकसान हो सकता है और कहीं ना कहीं उसका खामियाजा दम्पति को भुगतना पड़ सकता है तो बता दें कि गर्भावस्था के दौरान गर्भ में शिशु एक द्रव की एक थैली में सुरक्षित होता है, जो की उसके लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है

कब बना सकते हैं सम्बन्ध

प्रेगनेंसी में सम्बन्ध बनाना बिल्कुल सुरक्षित होता है जब तक कि आपके डॉक्टर आपको संबंध बनाने से मना ना करें। अगर आपकी डॉक्टर को लगता है कि आप की प्रेगनेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस है तो वह आपको इस दौरान तुरंत ही सम्बन्ध बनाने के लिए मना कर देंगे,
लेकिन अगर आपकी डॉक्टर इस बारे में आपसे चर्चा नहीं करती हैं तो आप समझ जाइए कि आप इस दौरान संबंध बना सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो अपने डॉक्टर से इस बारे में सवाल जवाब कर सकते हैं।

प्रेगनेंसी के दूसरी तिमाही में संबंध बनाना ज्यादा सुरक्षित होता है और प्रेगनेंसी की प्रथम और अंतिम तिमाही में आप बहुत ज्यादा सतर्क और सावधानी से सम्बन्ध बना सकते हैं तो अगर महिला और उनके पार्टनर की इस दौरान सहमति होती है तो दम्पति इस दौरान संबंध बना सकते हैं जिससे उनको बहुत सारे फायदे मिलेंगे।

इस लेख में आप जानेंगे की प्रेगनेंसी के दौरान संबंध बनाने के क्या-क्या फायदे आपको हो सकते हैं, इन फायदों को सुनकर आप वाकई चौक जायेंगे।

प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाने के चौंकाने वाले फायदे

लिबिडो हाई होना

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिस वजह से उनका लिबिडो हाई हो जाता है और उनकी सेक्स ड्राइव भी बढ़ जाती है। ऐसे में महिलाएं अगर संबंध बनाती है तो वह ज्यादा इंजॉय भी कर पाती हैं और उनका ऑर्गेज्म भी बढ़िया रहता है लेकिन जरूरी भी नहीं कि हर महिला को इस दौरान ऐसा मसहूस हो ।

प्रसव और डिलीवरी में आसानी

इस दौरान ऑर्गेज्‍म लेने से पेल्विक हिस्से में संकुचन बढ़ जाता है जिससे पेल्विक हिस्से की मांसपेशियों को और भी मजबूती मिलतीं है और यह मांसपेशियां मजबूत होने से प्रसव और डिलीवरी के बाद महिलाओं को ज्यादा फायदा मिलता है।

बार-बार पेशाब आने की समस्या में राहत

महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान बार-बार पेशाब आने की समस्या बहुत ज्यादा आम हो जाती है। जैसे-जैसे गर्भ में शिशु बड़ा होता है, वैसे वैसे ब्लैडर पर दबाव पड़ने लगता है जिससे कि महिलाओं के छींकने या फिर हंसने पर भी पेशाब निकल जाता है। ऐसे में अगर आप संबंध बनाती हैं तो पेल्विक मांसपेशियों को मजबूती मिलती है जिससे कि वह इस दौरान पेशाब को रोकने में काफी ज्यादा सहायक हो जाती है।

तनाव से मुक्ति

प्रेगनेंसी के दौरान लगातार छोटी-मोटी दिक्कत बनी रहती है जो की महिलाओं में तनाव का कारण भी बन जाता है। ऐसे में अगर आप संबंध बनाती है तो आपके शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्त्राव होता है, जो कि काफी हद तक आपके तनाव को कम करने में और आपको बेहतर नींद लाने में बहुत ज्यादा मददगार होता है। अगर आपको भी इस दौरान बार-बार नींद टूटने की समस्या हो रही है तो आप इससे भी आराम पाएंगी।

पार्टनर से नज़दीकियां बढ़ना

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का ज्यादा झुकाव अपने स्वास्थ्य और गर्भ में पल रहे शिशु पर होने लगता है ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी अपने पार्टनर से दूरियां बन जाती है। अगर आप इस दौरान संबंध बनाते हैं तो आप इन दूरियों को मिटा सकते हैं जिससे कि आप की गर्भावस्था और भी ज्यादा हेल्दी हो।

प्रीक्लैम्सिया का जोखिम न होना

प्रेगनेंसी में सम्बध बनाने से गर्भवती महिलाओं में उच्च रक्तचाप की समस्या नहीं होती है जो कि फायदे की बात होती है क्योंकि अधिक रक्तचाप होने से महिलाओं में प्रीक्लैम्सिया का जोखिम बन सकता है और साथ ही इस दौरान संबंध बनाने से महिलाओं में बेहतर रक्त संचार होता है।

निष्कर्ष

प्रेगनेंसी के दौरान अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने से जरूरी नहीं कि जो फायदे बताए गए हैं, वह आपको जरूर मिले ही मिले, क्योंकि हर महिला की गर्भावस्था अलग होती है उनकी शारीरिक बनावट अलग होती है। तो बेहतर होगा कि आप एक बार अपने डॉक्टर की सलाह पर अपने प्रेगनेंसी के स्टेटस के आधार पर ही रिलेशन बनाना शुरू करें। वैसे अगर इस दौरान सम्बन्ध न ही बनाये जाएँ तो ही महिला और गर्भ में शिशु दोनों के लिए अच्छा है। 

Making relation during pregnancy, making out during pregnancy.

Is making relation during pregnancy safe.

When can we make relation in pregnancy. 

Sex during pregnancy right or wrong

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *