प्रेगनेंसी टेस्ट किस दिन और किस समय करने से सही रिजल्ट मिलते हैं | When To Do Home Pregnancy Test

Share for who you care
Read this article in english 

कई महिलाओं के ये प्रश्न होते है की “फलां तारीख तक पीरियड आए थे लेकिन उसके बाद मुझे अभी तक पीरियड नहीं आए हैं तो मैं कौन सी डेट पे अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करूँ?”।

प्रेगनेंसी को सुनिश्चित करता है होम प्रेगनेंसी टेस्ट

देखिए प्रेगनेंसी टेस्ट आप घर पे आसानी से कर सकते हैं जिससे आपको बहुत अच्छे से अनुमान लग जाता है कि आप गर्भवती हैं या नहीं । आप गर्भवती हैं इसका मुख्य जो लक्षण होता है वो यही होता है कि आपके पीरियड मिस हो गए हैं। लेकिन कई बार पीरियड मिस होना अन्य वजह से भी हो जाता है। अगर आपके पीरियड मिस हो चुके हैं, आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट की मदद से ये जानना चाहते हैं कि आप प्रेग्नेंट हुई हैं या नहीं हुई हैं तो क्या-क्या प्रक्रिया होती है, कितना टाइम लगता है, कितने दिनों बाद ये करना है, क्यों आखिर आपको ये टेस्ट करना होता है? इस बारे में सारी जानकारी आप इस लेख से आगे जान पाएंगे।

होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे काम करती है

प्रेगनेंसी टेस्ट किट किस तरीके से काम करती है? आखिर क्या ये डिटेक्ट(detect ) करती है जिससे आपको पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट है (home pregnancy test kit kaise kaam karti hai)? देखिए प्रेगनेंसी का जो मुख्य हॉर्मोन होता है, जो प्रेगनेंसी हॉर्मोन कहा जाता है, एचसीजी hCG (Human Chorionic Gonadotropin ) ये हार्मोन इस दौरान श्रावित होने लगता है। जैसे ही महिला पुरुष संबंध बनाते हैं, महिला का अंडा निषेचित हो जाता है तो ये धीरे-धीरे महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है। इसी प्रक्रिया के होते-होते ही महिला के शरीर में तुरंत से एचसीजी हार्मोन बनने लग जाता है जो कि आपके ब्लड और यूरिन में पाया जाता है। तो ऐसे में प्रेगनेंसी टेस्ट किट आपके यूरिन की जाँच करती है कि क्या इस में ये एचसीजी हार्मोन उपस्थित है या नहीं है ।

प्रेगनेंसी टेस्ट किट का रिजल्ट कैसे समझें

इस टेस्ट को करने के लिए आपको अपनी सुबह की यूरिन को टेस्ट किट में दिए छेद में डालनी होती है। 5 से 6 बूंदे काफी हैं। इसके बाद आपको 3 मिनट्स में रिजल्ट टेस्ट किट में आने वाली रेखा के रूप में दिखा जाता है। यदि 3 मिनट्स बाद 2 रेखा आती हैं इसका मतलब होता है आप प्रेग्नेंट हैं। यदि केवल एक रेखा आती है तो इसका मतलब है की आप गर्भवती नहीं हैं। और कभी कभी एक भी रेखा नहीं आती है इसका मतलब होता है की टेस्ट किट ख़राब है। ऐसे में आपको दूसरी टेस्ट किट लेके उस से दुबारा टेस्ट करना चाहिए।

Read : Pregnancy test kit me halki rekha aana 

पीरियड्स मिस होने के कितने दिन बाद करें टेस्ट

तो आपके अगर पीरियड मिस हो जाते हैं तो उसके कुछ दिनों बाद आपको ये प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए(Pregnancy test kit kab use karni chahiye)। वैसे सामान्यता ये जो टेस्ट होता है महिला के पीरियड मिस हो जाने के लगभग एक हफ्ते बाद करना चाहिए ताकि महिला को अच्छे परिणाम मिल सके। क्यूंकि पीरियड्स मिस होने के 7 से 8 दिन बाद , यह HCG हॉर्मोन का लेवल आपके रक्त में अच्छा बन चूका होता है जिसको प्रेगनेंसी टेस्ट आसानी से डिटेक्ट कर लेती है (pregnancy test kit me faint line ka matlabh)।

लेकिन कुछ महिलाएं अगर पीरियड मिस होने के एक-दो दिन बाद भी इस टेस्ट को करती हैं तो उनका कई बार रिजल्ट पॉजिटिव आ जाता है वो इसलिए क्योंकि जो एचसीजी हार्मोन होता है आपके यूरिन में वो उपस्थित हो जाता है और आपको बता देता है कि आपने गर्भधारण कर लिया है।

लेकिन कई बार हफ्ते बाद भी अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट की मदद से प्रेगनेंसी जाँचना चाहती है तो भी आपको कई बार रिजल्ट नहीं मिलते हैं यानी कि इसमें दो गुलाबी लाइन नहीं आई है अर्थात कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।

इसमें आपको क्या करना है आपको कुछ दिन रुक जाना है। पीरियड रूकने के बाद के दस दिन बाद या फिर बारह दिन बाद आप दोबारा से प्रेगनेंसी टेस्ट करें क्यूंकि कई बार ये जो एचसीजी हॉर्मोन होता है ये महिला के पेशाब में बहुत धीरे आता है। तो अगर आप हफ्ते भर में इस दौरान टेस्ट करते हैं, तो इससे आपके यूरिन में डिटेक्ट नहीं हो पाता है, जिससे आपकी प्रेगनेंसी कंफर्म नहीं हो पाती है, लेकिन धीरे-धीरे इसका स्तर बढ़ता है, तो दस दिन बाद या बारह दिन बाद या फिर पंद्रह दिन बाद भी अगर आप ये टेस्ट करते हैं तो ये आपको पॉजिटिव रिजल्ट देता है।

टेस्ट किट में रिजल्ट नेगेटिव लेकिन फिर भी प्रेग्नेंट

आपको लगभग दो या फिर तीन बार ये टेस्ट जरूर करना चाहिए।ऐसा भी हो सकता है कि आप प्रेग्नेंट तो हो लेकिन बार-बार ये टेस्ट किट आपको नेगेटिव रिजल्ट दे रही हो, क्योंकि आपके शरीर में उतना एचसीजी हार्मोन बन ही ना रहा हो (pregnancy test kit kab galat result deti hai )। ऐसे में आपको डॉक्टर के क्लीनिक जाना है अपने ब्लड टेस्ट के माध्यम से अपनी प्रेगनेंसी को कन्फर्म करना है, और ये काम आप तभी करेंगे, जब आपके पीरियड मिस हो चुके होंगे, तो ब्लड टेस्ट में आपको आसानी से और स्पष्ट तौर से पता चल जाएगा कि आप प्रेग्नेंट हैं या फिर नहीं है।

होम प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय ध्यान रखें जरूरी बातों

  • एक तो आपको सुबह का जो सबसे पहला यूरिन होता है उसे ही टेस्ट किट में यूज़ करना है।
  • रात्रि को और सुबह उठ के पानी ना पिए। बहुत ज्यादा अगर आप पानी पी लेंगे उसके बाद अगर आप टेस्ट करते हैं तो ऐसे करना से HCG हॉर्मोन की कंसंट्रेशन आपने यूरिन में काम हो जाती है। जिस से आपको रिजल्ट गलत मिल सकता है।
  • अच्छे ब्रांड की प्रेगनेंसी होम किट ही उसे करें।

 

आशा करते हैं इस लेख से आपको काफी सारी जानकारी प्रेगनेंसी टेस्ट करने के सम्बन्ध में मिली होगी। लेख को शेयर करें। धन्यवाद्

 

Queries Covered : Home Pregnancy test kit, hCG kit for pregnancy detection,How to use home pregnancy hCG test kit. When to take pregnancy test after missing periods, pregnancy test ghar pe kaise karein, pregnancy test kit kaise use karte hain, kis din karein pregnancy test, pregnancy test galat result kab aata hai , pregnancy test me halki rekha kyu aati hai, pregnancy test kit result kaise dekhein , prega news kaise use karte hain , pregna news kis din use karein, prega news se pregnancy kaise test karein 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *