अनचाही प्रेगनेंसी को कैसे खत्म करें | Natural Way To Get Rid Of Unwanted Pregnancy
किसी महीने अगर महिला के पीरियड्स मिस हो जाते हैं तो यह बहुत बड़ा एक संकेत होता है कि महिला प्रेग्नेंट है। इसकी और भी वजह हो सकती है लेकिन इस के चांसेस बहुत ज्यादा कि महिला ने प्रेग्नेंसी कन्सीव कर ली है। अगर यह आपकी अनचाही प्रेगनेंसी है तो इस लेख में आप जानेंगे की आप इसको घर पर ही प्राकृतिक तरीके से कैसे समाप्त कर सकते हैं ( Unwanted Pregnancy )
अगर आप कहीं न कहीं अनचाही प्रेग्नेंसी कर लेते हैं और आपको इसे दवाइयों से रोकना पड़ जाता है और बार-बार इस तरीके से आप ऐसा करती हैं तो ऐसे में कहीं ना कहीं महिला का शरीर बहुत ज्यादा कमजोर होने लगता है। और बाद में जब महिला चाहती है कि वह प्रेग्नेंट हो तो प्रेग्नेंसी होने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती हैं।
अब इसके घरेलू नुस्खे जानते हैं (anchaahi pregnancy ko kaise rokein)। सबसे पहला नुस्खा वह है हल्दी वाला पानी। आपको सुबह उठकर सबसे पहले गरम पानी के साथ एक चम्मच हल्दी का सेवन करना है। ऐसे ही यह नुस्खा आपको शाम के समय भी करना है। तो दो टाइम पर जब आप हल्दी का सेवन करेंगे गर्म पानी के साथ तो यह आपके शरीर में गर्मी पैदा करेगा और आपकी अनचाही प्रेगनेंसी को समाप्त करने में सहायक है।
दूसरा नुस्खा है मेथी दाने का पानी। जैसा कि मेथी की तासीर आपने आप में काफी गर्म होती तो आप रात्रि को आधी चम्मच मेथी दाना एक कटोरी पानी में डाल के उसको ढक दें । सुबह के समय इस पानी को आप अच्छे से इतना उबालें की यह जो पानी है कम से कम आधा हो जाना चाहिए। गुनगुना होने पे इसको छान लें और पिएं । आप इसे अगर दो-तीन दिन करेंगे तो इससे आपको समाधान मिलेगा।
तीसरा नुस्खा है अदरक। अदरक गर्म प्रवृत्ति की होती है। सर्दियों में अदरक को हम लोग चाय में खूब ज्यादा प्रयोग करते हैं ताकि हमारे शरीर में गर्मी बनी रहे। आपको एक अदरक का टुकड़ा ले लेना लगभग १ इंच का या फिर आप चाहे तो टुकड़े को कद्दूकस कर लें और इसको १ गिलास पानी के साथ उबालें , थोड़ा गुनगुना होने पर छान कर इसका सेवन करें। अगर आप ये दिन में दो-तीन बार करें तो ऐसे मैं आपके शरीर में गर्मी पैदा होगी जिससे पीरियड्स प्रेरित होंगे। गरम चीजें आपके शरीर में गर्मी पैदा करते हैं तो आप अपने खाने में गर्म चीजों का सेवन करें। मसालेदार चीजों का सेवन करें। गरम मसाला अपने खाने में अधिक प्रयोग करें जिससे की आपकी अनचाही प्रेगनेंसी समाप्त होगी और आपके पीरियड्स दोबारा से आ जाएंगे।
इसके अलावा आप कच्चे हरे पपीते, अनानास, चीकू और काले अंगूर जैसे फलों को भी आजमा सकते हैं। वे संकुचन देने में भी सहायक होते हैं जिससे स्वाभाविक रूप से गर्भावस्था से छुटकारा मिलेगा। इन विधियों को गर्भावस्था के पहले या दूसरे महीने में ही अपनाना चाहिए। इसके अलावा आपको इस लेख में आने वाले घरेलू उपचारों पर भरोसा करने के बजाय अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए
अगर आपके पीरियड्स इन घरेलू नुस्खों के साथ आते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर ये उपाय 3 से 4 दिनों में काम नहीं करते हैं, तो आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ या स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाकर ही दवा लेनी होगी।
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
How To Abort Unwanted Pregnancy
How To Get Rid Of Unplanned Pregnancy
Remedy to Resume Periods
Natural Way To Stop Pregnancy