गर्भ में लड़का है या लड़की अल्ट्रासाउंड में कहाँ लिखा होता है | Ultrasound Report Tells Baby Gender

Share for who you care

गर्भ में लड़का है या लड़की

क्या गर्भ में पल रहे शिशु की हार्ट रेट को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की है. अपना पर्सनल एक्सपीरियंस आफ के साथ शेयर करूंगी क्यूंकि यह बहुत लोगो से सुना है की शिशु की हार्टबीट कुछ तो बताती है। चलिए समझते हैं क्या बात कहीं जाती है शिशु की हार्टबीट और उसके जेंडर से रिलेटेड और फिर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी आपसे शेयर करते हैं

बच्चे की हार्ट बीट क्या कहती है

आपके बच्चे की अगर हार्ट बीट (FETAL HEART RATE), 140 BPM (बीट्स पर मिनट्स ) से कम या बराबर रहती है तो इसका मतलब होता है कि आप एक लड़के को जन्म देने वाली हैं और अगर आपके शिशु की दिल की धड़कन 140 BPM से ज्यादा हो तो आपके घर में लक्ष्मी यानी की लड़की आने वाली है।

कुछ महिलाओं में इस पर शोध किया गया तो यह तरीका 60% सही था लेकिन फिर भी यह पूरे १००% तरीके से तो नहीं था

Play Pregnancy Games (Super Mario Bros)

मेरा अनुभव

मेरे केस में २ बार मैंने यह देखा है और एक केस में सही अनुमान आया लेकिन दुसरे केस में नहीं। तो मेरे केस में यह सिर्फ 50 % काम किया। इसका मतलब है यह कोई जांचा परखा तरीका नहीं है। यह सिर्फ कहीं और सुनी बातें हैं जिनका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है। इन सबके चक्कर में न पड़ें और भगवान् दे उसको स्वीकार करें। आज के युग में लड़का और लड़की एक सामान हैं। लेख को पड़ने के लिए धन्यवाद

 

Baby gender prediction from heartbeat in womb, garbh me ladke hone par heart beat kitni hoti hai , ultrasound report me kahan likha hota hai garbh me ladka hai , garbh me ladka hai ya ladki , pregnancy me kaise pata karein ladka hai ya ladki, garbh me beta hai ya beti, gender prediction using ultrasound report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *