Femaleगर्भधारणप्रेगनेंसी

महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज यानी कि सफेद पानी का रिसाव | White Discharge In Women

Share for who you care

Read this article in english

महिलाओं में सफ़ेद द्रव्य का रिसाव

वाइट डिस्चार्ज यानी कि सफेद पानी का रिसाव, जो कि लड़कियों में और महिलाओं में होना बहुत ज्यादा सामान्य होता है , यह वाइट डिस्चार्ज आपको पीरियड्स के बाद और अगले पीरियड आने से पहले तक लगातार पूरे महीने हो सकता है। यह वाइट डिस्चार्ज प्रेगनेंसी का एक लक्षण भी होता है। इसके अलावा यह वाइट डिस्चार्ज कभी-कभी खतरे की बात भी हो सकती है। तो यह वाइट डिस्चार्ज कब सामान्य होता है ? कब खतरे की बात है ? और कब प्रेगनेंसी का एक लक्षण हो सकता है ये जानने के लिए इस लेख पूरा पढ़ियेगा।

सफ़ेद पानी की मात्रा

महिलाओं को पूरे माह में ये वाइट डिस्चार्ज लगातार और ज्यादा मात्रा में हो सकता है और कई बार यह कम मात्रा में होता है, जो होना बहुत ज्यादा सामान्य होता है। जब महिला को पीरियड्स स्टार्ट होने वाले होते हैं तो इससे दो तीन दिन पहले से ही वाइट डिस्चार्ज महिला को अधिक मात्रा में हो सकता है और इससे महिला को आईडिया आ जाएगा कि उनके पीरियड आने वाले हैं तो इस दौरान वे पेट में दर्द और मरोड़ और कमर में दर्द महसूस करेंगी, तो इससे जाइए कि पीरियड आने वाले हैं।

ओवुलेशन के समय

इसके अलावा जब आपका ओवुलेशन स्टार्ट होता है तब भी यह वाइट डिस्चार्ज काफी गाढ़ा, तेजी से और अधिक मात्रा में हो सकता है तो उस टाइम पर भी आप समझ सकते हैं कि आपका ओवुलेशन स्टार्ट हो चुका है।

प्रेगनेंसी के समय

इसके अलावा प्रेगनेंसी के शुरूआती दिनों में जब आप होते हैं तो यह आपके कंसीव करने का एक सिम्प्टम भी होता है। उस समय आपके शरीर में प्रोजेस्टोरोन (progesterone )नामक जो हार्मोन होता है उसका लेवल काफी तेजी से बढ़ने लगता है। अगर ऐसे में यह वाइट डिस्चार्ज आपको बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है, लेकिन इसमें आपको किसी तरीके की दिक्कत नहीं हो रही है, आपके पेट में दर्द नहीं है, आपको मरोड़ नहीं है, आपको ऐठन नहीं है या फिर कमर में दर्द इत्यादि आपको नहीं हो रहा है तो यह काफी सामान्य बात होती है।

वाइट डिस्चार्ज से कब घबराएं

घबराने की बात तब हो जाती है कि आप सामान्य है या प्रेग्नेंट है और अगर इस दौरान इस वाइट डिस्चार्ज के होते हुए आपको कुछ ऐसे लक्षण नजर आते हैं जो की आपको सामान्य वाइट डिस्चार्ज से अलग दिखते हैं तो यह आपके घबराने की बात हो जाती है।

आइये जानते हैं क्या यह लक्षण है और क्या इसमें आप घरेलू उपाय कर सकते हैं जिससे कि आप इस परेशानी से बच सके।

इन्फेक्शन के लक्षण

अगर यह वाइट डिस्चार्ज आपको इन्फेक्शन देने लगता है। जैसे की अगर आपको दूध जैसा मोटा तरल पदार्थ निकलता हुआ वाइट डिस्चार्ज हो रहा है जिसमें कि बदबू , खुजली और जलन आपको महसूस हो रही है तो इस तरीके का वाइट डिस्चार्ज आपको इन्फेक्शन दे रहा होता है, जो कि आपके योनी में इस दौरान खुजली पैदा करता है।

सफ़ेद न होके रंग पीला, हरा या लाल

इसके अलावा ये वाइट डिस्चार्ज आपको सीवर इंफेक्शन आपको दे सकता है। जब आपको वाइट डिस्चार्ज में कलर चेंज होता हुआ दिख रहा हो। अगर आपको यह वाइट डिस्चार्ज, वाइट ना होकर पीला, भूरा हो सिलेटी रंग का आपको दिखाई दे रहे हो, जिसमें साथ साथ में आपको बदबू और खुजली हो रही हो और ये खुजली आपकी योनि के अगल-बगल के हिस्से में आपको लालपन या रेडनेस दे रही है, तो यह कहीं ना कहीं आपको सीवर इंफेक्शन दे सकता है।

ऐसे में आप डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज जरूर करवाएं , क्योंकि यह जो इंफेक्शन होता है ये कहीं ना कहीं बढ़ता रहता है। यह आपके यूट्रस में या शरीर में कहीं ना कहीं आपको दिक्कत कर दे सकता है। तो डॉक्टर के पास जाकर आप उसका इलाज कराएं, डॉक्टर आपको इसमें कुछ ट्रीटमेंट देंगे, कुछ टेस्ट करने के लिए कह सकते हैं तो वो टेस्ट आपको जरूर करवाने चाहिए।

Why White Discharge In Women, pregnancy me safed paani aane ki shikayat, mahilaaon me safed paani aane ki shikayat, white discharge kyun hota hai , pregnancy me white discharge kiska lakshan hai , symptoms of white discharge in women, what is meaning of white discharge in pregnancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *