प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी के आठवें महीने में ये न करें | Precautions for 8 Month of Pregnancy

Share for who you care

गर्भवती महिलाओं को बहुत अधिक सतर्क हो जाना चाहिए

आखिर ऐसा क्यों है कि प्रेगनेंसी के आठवें महीने में गर्भवती महिलाओं को बहुत अधिक सतर्क हो जाना चाहिए। इस दौरान महिलाओं की डिलीवरी  को लेके बहुत सारी बातें कही जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर प्रेगनेंसी के आठवें महीने में किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी  हो जाती है तो जन्म लेने वाला जो शिशु होता है आगे चलके उसे कई सारी दिक्कतें होती है और बहुत सारी बीमारियों का खतरा भी बन जाता है।

ऐसा अक्सर बड़े बुजुर्गों द्वारा ज़्यादातर सुना जाता है कि आठवें महीने डिलीवरी को टाला जाए तो ये बेहतर होता है। क्योंकि आगे चलके कहीं ना कहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना और बीमारियों का खतरा ऐसे बच्चों को ज्यादा हो जाता है। इस लेख में आप जानेंगे कि प्रेगनेंसी के आठवें महीने में गर्भ में शिशु का विकास कितना हो जाता है। आठवें महीने में आखिर ऐसी क्या चीज़ें रह जाती है जिनका विकास होना ज़रूरी होता है। 

 

आठवें महीने में दोस्तों गर्भ में जो चीज़ होता है वो अपने विकास के आखरी पड़ाव में होता है इस दौरान महिलाएँ अपने गर्भ में शिशु को लेके काफी ज्यादा उत्सुक रहती है कि अब नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला है वो शिशु के आने की स्वागत और तैयारियाँ करने लगती है। हालांकि कई जगह ये भी कहा जाता है कि जब तक शिशु का जन्म ना हो जाए तब तक उसके कपड़े या फिर खिलौनों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए । खैर ये तो अपनी अपनी सोच है लेकिन हाँ इस दौरान भी आपको बहुत अधिक सावधानियां रखने  की ज़रूरत होती है।

सावधानियां

 आठवें महीने आपको एक चीज का ध्यान अच्छे से रखना है कि आपको इस दौरान सीढ़ियां उतरना चढ़ना नहीं है आपको आठवें महीने में बहुत ही ज्यादा सजग हो जाना चाहिए। आठवें महीने में आपको कोई भी ऐसा भारी काम नहीं करना है।बहुत ज्यादा आपको एक्सरसाइज नहीं करनी है। बहुत ज्यादा आपको तेज दौड़ नहीं करनी है।बाहर नहीं जाना है, बहुत ज्यादा देर तक एक जगह खड़े रहना या फिर बैठे रहना आपको नुकसान दे सकता है. क्योंकि इस दौरान गर्भ में शिशु का जो विकास है वो बहुत तेजी से पूर्ण हो रहा होता है।

 तो आइए जानते हैं कि गर्भ में शिशु का क्या-क्या विकास हो चुका होता है और क्या-क्या रहना बाकी होता है।आठवां महीना 29 से ले के 32 हफ्तों का होता है।

Also Read : Garbh me shishu ka 1 se 9 mahine tak vikaas 

शिशु का विकास

आठवें महीने में शिशु के सिर के बाल उग चुके होते हैं। इस दौरान गर्भ में शिशु के बाल आ जाते हैं और बड़े बुजुर्गों द्वारा ऐसा भी बताया जाता है कि जब बच्चे के बाल आते हैं तो उस दौरान पेट में खुजली होती है तो बहुत अधिक खुजली अगर आपको हो तो ऐसा माना जाता है कि आपके बच्चे के सिर में बहुत अधिक बाल है।

दूसरा इस दौरान आँखों का विकास शुरू हो  चुका होता है। इस दौरान आपके गर्भ में शिशु अपनी आँखों को खोल सकता है बंद कर सकता है, पलकें झपकाना शुरू कर देता है। शिशु के आँखों के साथ साथ शिशु की पलकें शिशु की भोयें भी बन चुकी होती है। इस दौरान अगर फेफड़ों की बात की जाए तो प्रेगनेंसी के अंतिम दौर तक भी गर्भ में शिशु के फेफड़ों का विकास जारी रहता है यानी कि आठवें महीने में भी शिशु के फेफड़े विकसित हो रहे होते है।

गर्भ में इस दौरान अगर शिशु लड़की होती है तो उसके योनि का विकास होना शुरू हो जाता है. और अगर लड़का होता है तो उसके जननांग का विकास होना शुरू हो जाता है।गर्भ में शिशु के दिमागी विकास की तो इस दौरान शिशु के न्यूरोंस बहुत तेजी से बन रहे होते हैं. जो कि गर्भ में शिशु के दिमागी विकास को काफी तेजी से विकसित कर रहा होता है।

शिशु की लंबाई और वजन

आठवें महीने के अंत तक गर्भ में शिशु की जो लंबाई होती है वो 12 से लेके 14इंच तक की हो चुकी होती है।

इस दौरान गर्भ में शिशु का वजन 1kg – 1.5 kg  तक हो चुका होता है कई महिलाओं में शिशु का ये वजन कम हो सकता है। लेकिन कुछ महिलाओं में ये बढ़ा भी हो सकता है। 

शिशु की हलचल

आठवें महीने के शुरुआत में गर्भ में शिशु की हलचल अच्छी रहती है। लेकिन जैसे ही आठवां महीना आधा हो चुका होता है तो शिशु और अधिक विकसित हो चुका होता है।  जैसे जैसे और ज्यादा गर्भावस्था बढ़ती है शिशु का विकास बहुत तेजी से हो रहा होता है तो वो इस दौरान अपने हाथ पैरों को तो हिला डुला लेता है लेकिन अपने आपको पूरी तरीके से हिलाने डुलाने में उसे काफी ज्यादा मेहनत लगती है।

 

आठवें महीने के बारे में ये थी जानकारी कि गर्भ में शिशु का विकास कितना होता है। 

What precautions to take during 8th month of pregnancy, 8 month of pregnancy, baby development in womb during 8 month of pregnancy. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *