गर्भधारणप्रेगनेंसी

अबॉर्शन पिल्स लेने के क्या क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं | Side Effects of Abortion Pills

Share for who you care

 

अबॉर्शन पिल्स का इस्तेमाल

अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए अगर आप अबॉर्शन पिल्स लेती हैं का इस्तेमाल करती है  तो आपको इससे जुड़े साइड इफेक्ट जानने भी बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आपकी अनचाही प्रेगनेंसी बार-बार हो रही है और आप बार-बार गर्भपात करवा रही है तो ये प्रक्रिया आपके शरीर को बहुत बुरी तरीके से तोड़ देता है यह आपको शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी बहुत ज्यादा तोड़ कर रख देता है। यह आपके शरीर को बहुत ज्यादा कमजोर बना देता है और काफी ज्यादा पीड़ादायक भी होता है। ऐसे में कोशिश करिए कि आप जब भी अपने पार्टनर के संपर्क में आए तो आप सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें ताकि अनचाही प्रेगनेंसी को रोका जा सके। 

अबॉर्शन पिल्स अगर आप ले रही हैं तो इसके कुछ दुष्परिणाम भी आपको अपने स्वास्थ्य पर देखने पढ़ सकते हैं कुछ साइड इफेक्ट आपको इसके झेलने पड़ सकते हैं।  यह अबॉर्शन पिल्स आसानी से मेडिकल स्टोर में मिल जाती है लेकिन ध्यान रखिए कि आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इनका कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपकी शारीरिक बनावट और मजबूती को देखते हुए कौन सी अबॉर्शन पिल्स आपको लेनी है इसके बारे में  डॉक्टर आपको सलाह देती हैं। 

आइये जानते हैं कि क्या क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं अबॉर्शन पिल्स लेने के

पेल्विक हिस्से में तेज दर्द या क्रैम्प्स होना 

इन गोलियों को लेने के बाद आपको इस दौरान आपके पेट या पेडू हिस्से में बहुत अधिक दर्द और मरोड़े उठ सकती हैं और यह जो हैं कभी कभी कम और कभी कभी बहुत ज्यादा होगी और कभी-कभी यह असहनीय भी हो जाते हैं  जो दर्द आपको ठीक ऐसा ही महसूस होगा जैसा पीरियड के दौरान होने वाला दर्द होता है  इस दौरान आपके शरीर से खून के थक्के भी निकल रहे होते हैं, जिसकी वजह से आपके पेट के निचले हिस्सों में कई जगह आपको ऐंठन महसूस हो सकती है।  

डायरिया होना 

गोलियों का सेवन करने के बाद आपको मरोड़ के साथ-साथ दस्त भी लग सकते हैं और बार-बार आपको बाथरुम जाना, फ्रेश होने जाना पड़ सकता है जो कि आप को इस दौरान बहुत ज्यादा तोड़ देता है।

उल्टी मितली और चक्कर आना

गोलियों को लेने के बाद कुछ घंटों तक आपको चक्कर आने जैसा महसूस हो सकता है इसके साथ ही सिर दर्द की काफी ज्यादा समस्या आपको बनी रह सकती है और साथ ही उल्टियां हो सकती हैं। 

अधिक मात्रा में ब्लीडिंग होना

गर्भपात की गोलियां लेने के बाद के शरीर में प्रेगनेंसी हार्मोन प्रोजेस्टोरोन होता है उसका उत्पादन होना बंद हो जाता है इसकी वजह से गर्भ में जो भी होता है वह गर्भाशय की दीवारों से अलग हो जाता है और गर्भाशय में बहुत अधिक संकुचन होने की वजह से ब्लीडिंग होना शुरू हो जाती है पीरियड की तरह ही ब्लीडिंग आपको बहुत अधिक मात्रा में होती है जो कि गोली लेने के कुछ दिनों तक या फिर 15 से लेकर 20 दिनों तक रह सकती है। 

ठंड के साथ या बिना ठंड वाला बुखार आना

 पिल्स लेने के बाद होने वाले गर्भपात के तुरंत बाद आपको बहुत अधिक ठंड लग सकती है आपके शरीर से कंपकपी छूट सकती है।  ठंड के साथ आपको बुखार आ सकता है या फिर आपको बिना ठंड का बुखार भी इस दौरान हो सकता हैऐसे में आपको अपने शरीर को बहुत अच्छे से ढक कर रखना है कहीं आपको ठंड पकड़ ले तो यह आपको बहुत अधिक समस्या आगे दे सकता है।  

मितली, उलटी, डायरिया, बुखार, चक्कर, सिर दर्द होना जैसे दुष्प्रभाव मेडिकल अबॉर्शन की कुछ दिन के बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर आपको यह समस्याएं लगातार जारी रहती है तो आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए और अगर आपका पूरी तरीके से गर्भपात ना हुआ हो जिसकी वजह गोलियों का ठीक से असर करना ना हो तो ऐसे में भ्रूण  आपके गर्भ से बाहर नहीं आ पाता है ऐसी हालत में आपको सर्जरी करवानी पड़ सकती है इसके लिए भी आपको तैयार रहना होता है। 

अंत में बता दूं कि अगर आपकी शरीर में पहले से ही खून की कमी है तो आप अबॉर्शन कराने वाली गोलियों से दूर ही रहें। ऐसे में आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इन गोलियों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

Abortion pills harmful effects, abortion pill lene ke nuksaan , abortion pill lene se kya hota hai, what happens after taking abortion pills

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *