सुना है तू कि सुनता है | Latest Krishna Devotional Song
सुना है तू कि सुनता है
जो किसी से मैं कह नहीं पाता
सुना है तेरे दर पे जो आये
वह खाली हाथ नहीं जाता
मेरे भगवन सुना है तू मिल जाए
जो आऊं मैं वृन्दावन
मैं आना चाहूँ तेरे दर पे
बुलावा बस, तेरा आये
मेरे हालात, तुझसे न छुपे
भक्त तुझसे, कैसे मिल पाए
सुना है तू की सुनता है
जो किसी से मैं कह नहीं पाता
सुना है तेरे दर पे जो आये
वह खाली हाथ नहीं जाता
मेरी अर्जी, मैं भेजूं भी
तो तेरा पता, न मुझको पता
हरे रामा मुझे भेजो बुलावा
सुना है वृन्दावन में, तू है रहता
सुना है तू की सुनता है
जो किसी से मैं कह नहीं पाता
सुना है तेरे दर पे जो आये
वह खाली हाथ नहीं जाता
Devotional Song Lord Krishna Saffron Strings Vrindavan devotional Song New Krishna Song Vrindavan song Bhakti song Latest Bhakti Songs 2024 Bhakti Song 2024 #lordkrishnasong #sunahaitukisuntahai #saffronstrings