Beliefs

जय हनुमान रखना ध्यान – Hey Hanuman Rakhna Dhyaan

Share for who you care

जय हनुमान रखना ध्यान

चैत्र पूर्णिमा मंगल दिन
मेष लग्न शुभ आय
महावीर अवतरित हुए
अंजनी पुत्र कहलाये

 

वायु की गति है जिनकी
बुद्धि जैसे गणेश
रूद्र अवतार में आएं
स्वयं भगवन् महेश

 

जय हनुमान रखना ध्यान
जीवन की नैया पार लगाना
हमको भी है रघुपुर जाना

 

संकट दुःखों को हरने वाले
हर बाधा से बचाने वाले
मंगल मूर्ति तुम कहलाते
सबके काज तुम्ही बनाते

 

तुमसे मिले राम का दर्शन
तुम्ही दिखाते सबको दर्पण
तुमसे ही सब बनते काम
जय बजरंग बलि , जय श्री राम

 

जय हनुमान रखना ध्यान
जीवन की नैया पार लगाना
हमको भी है रघुपुर जाना

 

जय जय हनुमान गुसाईं,
शक्ति के सागर, करुणा के नाईं।
भूत-प्रेत का करते नाश
भय न आता भक्तों के पास

 

जगत तुम्हारा यश गाए,
करते हो सबका उद्धार
कपि स्वरूप में लीला रचाई,
सत्य धर्म के तुम आधार

 

जय हनुमान रखना ध्यान
जीवन की नैया पार लगाना
हमको भी है रघुपुर जाना

 

शब्द तुम्हारे सत्य कहलाते,
तुम भक्तों को राह दिखाते।
हनुमत स्मरण करे जो प्राणी,
कर न पाए कोई उसकी हानि

 

जब-जब संकट से घिरा संसार,
हनुमान, तुमने किया उद्धार।
राम के दास, सिया के प्यारे,
तुम बिन कौन दुख हरने वाले

 

जो भी पुकारे सच्चे दिल से,
हनुमान आते हर संकट हरने।
जपते जो कोई राम का नाम,
उसकी सुनते हैं हनुमान

 

जय हनुमान रखना ध्यान
जीवन की नैया पार लगाना
हमको भी है रघुपुर जाना

 

hanuman bhajan,shree hanuman chalisa,hey mahaveer hanuman,hey mahaveer karo kalyaan,hey mahaveer slowed reverb,gulshan kumar,hanuman bhajan song,bajrang bali songs,mangal moorti,teeno lok tera ujiyara,saffron strings originals,saffron string db,sundar kand  #mahaveerhanuman, hanuman song, slowed and reverb, mahaveer hindi rap,mangal moorti lofi, hey hanuman rakhna dhyaan,hanuman aarti, hey dukh bhanjan maruti nandan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *