प्रेगनेंसी में खुजली होने का कारण – गर्भ में लड़का है या लड़की

Share for who you care
Read this article in english

प्रेगनेंसी में खुजली होना – गर्भ के बारे में क्या संकेत देता है

इस आर्टिकल में हम समझेंगे की प्रेगनेंसी के दौरान खुजली की समस्या क्यों होती है। बहुत सारी महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान खुजली की समस्या जाना से स्टार्ट हो जाति है। प्रेगनेंसी में वैसे ही गर्भवती महिलाएं बहुत सी प्रॉब्लम से जूझ रही होती है इस दौरान अगर खुजली की समस्या अचानक से महिलाओं को घेर ले तो वो और भी ज्यादा इरिटेट हो जाति है। महिला की प्रेगनेंसी जर्नी कहीं ना कहीं डिस्टर्ब हो जाति है। खुजली होने की वजह से ना तो महिला अपना और ना ही अपने गर्भ में बच्चे का ठीक से ख्याल रख पाती है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसा भी बताते हैं की अगर आपको अधिक खुजली है तो इससे गर्भ में बेटा या फिर बेटी होने के लक्षण बताए जाते हैं।

खुजली होने का कारण

प्रेगनेंसी के दौरान 3 कारण से आपको खुजली हो सकते है।

हार्मोनल बदलाव

जब प्रेगनेंसी आपकी स्टार्ट होती है तो उस टाइम पर ही आपके शरीर में बहुत सारे हार्मोनल चेंज होते हैं। तो ऐसे में क्या होता है की महिला की शरीर में बहुत ने बदलाव होते हैं और यह चेंज महिला की स्क्रीन पे भी दिखाई देते हैं। तो कई महिलाओं की जो स्क्रीन होती है वो रूखी होने लगती है और इस वजह से गर्भवती महिलाओं को खुजलाहट होने लगती है। ये बहुत ज्यादा आम होता है प्रेगनेंसी के दौरान होना है। इसमें आपको बहुत ज्यादा घबराना नहीं है।

शरीर में फैलाव

ज्यादातर खुजली की समस्या होती है वो गर्भवती महिलाओं को उन जगह में होती है जो अचानक से अपना शेप या आकर चेंज कर रहे होते हैं जैसे की आपको इस दौरान आपके पेट में, स्तनों में, खुजली आपको ज्यादा होगी। लेकिन अगर आपके हाथ पैरों, जांघों, कमर या फिर फेस पर भी खुजली हो रही है तो उसके पीछे कारण यही हो सकते हैं।

एक्जिमा की समस्या

इसके अलावा दूसरा जो कारण प्रेगनेंसी के दौरान खुजली होने का होता है वो हो सकता है एक्जिमा(eczema)। इस दौरान एक्जिमा की प्रॉब्लम हो जाति है तो भी आपको जलन और खुजली की शिकायत होने लगती है। कई बार महिलाओं को पहले बार एग्जिमा की प्रॉब्लम प्रेगनेंसी के दौरान ही होती है या फिर हो सकता है की बचपन में आपको एग्जिमा हुआ। ऐसे में जब आप प्रेग्नेंट होती है तो उसके बाद से अगर आपको एग्जिमा नहीं हुआ है तो हो सकता है प्रेगनेंसी के दौरान आपको एग्जिमा जैसी समस्या इस दौरान दोबारा से घेर ले। अगर आपको पहले से एग्जिमा की प्रॉब्लम है तो हो सकता है की प्रेगनेंसी के दौरान ये आपकी स्थिति को और भी ज्यादा बिगाड़ दें।

प्रेगनेंसी के दौरान आपको आपकी आंखों में, लिप्स के चारों ओर या फिर आपके गर्दन में आपको ये एग्जिमा की प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, हाथ पैरों में आपको बहुत अधिक खुजली हो सकती है।

तो ये 3 कंडीशन होती है जब आपको प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ज्यादा अधिक खुजली होने लगती है।

खुजली से बचाव

अब इससे सुरक्षा कैसे मिलेगी?

  1. इससे बचाव के लिए सबसे पहले चीज आपको अधिक पानी पीना है। आपकी बॉडी में रूखापन या फिर आपकी बॉडी डिहाइड्रेट ना हो रही हो इस चीज का आपको ध्यान रखना है।
  2. आपको बहुत अधिक धूप में नहीं बैठना है। धूप में नहीं रहना है , बाहर नहीं जाना है। अपनी बॉडी को जितना हो सके ठंडक प्रधान करना है।
  3. इसके अलावा एक अच्छा मॉइश्चराइजर अपने लिए रखना है। आपने हाथ पैरों में अच्छे से moisturiser लगाएं। नहाने से पहले आपको पानी में कुछ बूंदे नारियल तेल की या फिर आपको नीम का पानी इस दौरान इस्तेमाल करना चाहिए।
  4. जो भी सेन्टेड आइटम (scented items) होते हैं जैसे की खुशबु वाले साबुन। आजकल काफी ज्यादा सेंटेड चीजे आते हैं या फिर deo वगैरा है, इनको इस दौरान आपको प्रयोग नहीं करना है।

तो इन चीजों का अगर आप ध्यान रखेंगे और अपनी बॉडी को अच्छे से रखेंगे तो आपको खुजली की समस्या कम से कम रहेगी। लेकिन अगर आपको एग्जिमा ज्यादा बाढ़ जाता है या फिर बहुत ज्यादा खुजली हो रही है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना है।

खुजली होना गर्भ में लड़के का संकेत

खुजली को लेकर भी दोस्तों कई दावे किये जाते हैं की अगर प्रेगनेंसी के दौरान आपको अचानक से खुजली होने लगती है तो गर्भ में शिशु लड़का होता है या फिर प्रेगनेंसी के दौरान आपको खुजली नहीं हो रही है, ना के बराबर है तो फिर ऐसे में लड़की होने के चांसेस होते हैं। तो आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नहीं है खुजली के जो कारण है वो आपको बता दिए हैं ।तो इसका गर्भ में बेटा है फिर बेटी होने से कोई भी संबंध नहीं है।

आशा करते हैं ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। हमको सब्सक्राइब कर हमसे हर नयी आर्टिकल का नोटिफिकेशन प्राप्त करें एकदम फ्री में। Garbhgyan में इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

pregnancy me khujli hona kiska sanket, pregnancy me khujli kyu hoti hai , garbhavastha me khujli hona garbh me ladke ka sanket, garbh me ladka hai ya ladki, itching during pregnancy , is itching a baby boy symptom during pregnancy, itching causes and home remedy, itching in pregnancy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *